तुम डायन हो, बच्चे को जिंदा करो…कह कर महिला को बनाया बंधक, पुलिस टीम पर भी हमला

बच्चे की मौत के बाद मुसहरी टोला के लोगों ने महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसे बंधक बना लिया था. महिला के साथ मारपीट की जा रही थी. अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो लोग महिला की जान ले लेते.

By Paritosh Shahi | October 13, 2024 8:28 PM
an image

खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के मालपा मुसहरी गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के साथ मारपीट की गयी. महिला को बंधक बनाकर मृत बालक को जिंदा करने का दबाव दिया जा रहा था. सूचना मिलने पर बंधक महिला को छुड़ाने मालपा मुसहरी पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया. आत्मरक्षा में पुलिस ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. घटना शुक्रवार दोपहर की है.

क्या था मामला

मालपा मुसहरी में मालपा निवासी पप्पू सदा के पुत्र सचिन कुमार की मौत शुक्रवार को हो गयी थी. सचिन की मौत का परिजनों ने पड़ोसी महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसे घर से खींचकर ले आया. बच्चे को जिंदा करने की जिद करने लगा. डायन के आरोप में महिला के साथ मारपीट भी की गयी. सूचना मिलने पर चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह सहित कई एसआई और पुलिस बल मौके पर पहुंची. इसी दौरान पुलिस को देख मृतक के परिजनों ने हमला कर दिया. हमला में एसआई राकेश कुमार सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये.

पुलिस नहीं पहुंचती, तो भीड़ ले लेती महिला की जान

बच्चे की मौत के बाद मुसहरी टोला के लोगों ने महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसे बंधक बना लिया था. महिला के साथ मारपीट की जा रही थी. अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो लोग महिला की जान ले लेते. पुलिस के पहुंचते ही मृतक के परिजन लाठी डंडे और ईंट से पुलिस पर टूट पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चारों ओर से पुलिस को लोगों ने घेर लिया था. भीड़ को तितर-बितर करने व आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. मामले में चौथम थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने स्वयं 34 नामजद सहित लगभग 100 अज्ञात महिला व पुरुषों पर प्राथमिकी दर्ज की. दूसरी ओर पीड़ित महिला के पुत्र के आवेदन पर 33 नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मामले में आधे दर्जन आरोपित गिरफ्तार

पुलिस पर हमला करने के मामले में आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मालपा गांव निवासी सुबालाल के पुत्र विकास कुमार, मंजन कुमार, लक्ष्मी सदा के पुत्र मुख्तार सदा, पारस सदा के पुत्र सोमदेव कुमार व राजन कुमार, गुलाब सदा के पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

क्या बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि डायन के आरोप में बंधक बनायी गयी महिला को छुड़ाने के लिए पुलिस गयी थी. लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar : बिहार में ठंड ने दी दस्तक, लौट गया मॉनसून, पश्चिमी विक्षोभ पर क्या आया अपडेट

Gaya से Mumbai के लिए चलेगी ट्रेन, किया गया ट्रायल, जानें रूट और टाइम

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version