कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं को प्रतिमाह खाते में दिया जा रहा दो हजार रुपये: राष्ट्रीय सचिव

माई-बहिन मान सम्मान योजना को महिला सशक्तिकरण की एक नींव के रूप में कांग्रेस पार्टी ने रखी है.

By RAJKISHORE SINGH | May 29, 2025 9:58 PM
an image

खगड़िया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के पहल पर माई-बहिन मान योजना बिहार में लागू करने की घोषणा की गयी है. बिहार के हर जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि 2500 रुपये महीना दिया जाएगा. गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार अविनाश ने कहा कि माई-बहिन मान सम्मान योजना को महिला सशक्तिकरण की एक नींव के रूप में कांग्रेस पार्टी ने रखी है. ताकि महिलाओं का हो रहे शोषण तथा अत्याचार पर लगाम लग सके. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह मध्य प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है. वह निभाती है. आज भी कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के लिए किए गए कार्य पर कहा कि कर्नाटक में महिलाओं को प्रतिमाह 2000 रुपये सीधे खाते में जा रहें हैं. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में कांग्रेस ने महिलाओं से जो वादा किया वह पूरा किया. लेकिन केंद्र की सरकार ने सिर्फ जुमले कर महिलाओं को ठगने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज भी बिहार में डबल इंजन की सरकार के मुख्यमंत्री के सुशासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. जीविका, आशा, आंगनवाड़ी बहनों पर कर्जे का भारी बोझ और आमदनी 50 से 150 रुपये प्रतिदिन कैसे चलाएंगे. अपना घर और अपना जरूरत की पूर्ति भी नहीं कर पातें हैं. बिहार में महिलाओं के लिए रिक्त पदों पर बहाली नहीं हो रही है. पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान एवं कांग्रेस ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा आम चुनाव में राज्य की जनता नीतीश सरकार को मुंह तोड़ जवाब देगी. मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकिरण ठाकुर, कांग्रेस नेता सूर्यनारायण वर्मा, अजय कुमार ठाकुर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शमा प्रवीण, कांग्रेस नेत्री प्रीति वर्मा, डॉ. रेणु कुमारी, बबीता देवी, पिंकी देवी, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, प्रदेश डेलिगेट उदय यादव, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, ओबीसी प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता, ओबीसी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, नगर अध्यक्ष रौशन चन्द्रवंशी, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, कांग्रेस नेता रूपेश पटेल, सुभाष रत्न, प्रशांत कुमार सुमन, फूलचन्द्र यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version