महिला संवाद कार्यक्रम से महिलाएं हो रही है लाभान्वित

समाज कि महिलाओं को जीविका ने रोशनी दी है. महिलाएं आर्थिक रूप से भी समृद्ध हो रही हैं.

By RAJKISHORE SINGH | May 29, 2025 10:09 PM
feature

पसराहा. थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र सोनडीहा के प्रांगण में अलग-अलग जीविका ग्राम संगठन के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम किया गया. जिसमें गुरुवार को पहली पाली में एकता सीएलएफ गौछारी के अंतर्गत दिलखुश जीविका महिला ग्राम संगठन सोनडीहा के सीएम कंचन माला द्वारा संवाद कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक समन्वयक राकेश कुमार, प्रमिला कुमारी, पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार, एकता सीएफ से पूजा कुमारी, एचएनएसआरपी प्रज्ञा भारती सीएम रंजना देवी, कंचनमाला, मौसम कुमारी, शीला कुमारी, लक्ष्मी देवी, पुष्पलता कुमारी, दुलारी देवी, झुना देवी, अनुराधा देवी बीके संजीत कुमार, बैंक मित्रा रीता देवी, एसजेवाईएमआरपी संध्या कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का संपादन प्रखंड स्तर पर सामुदायिक समन्वयक राकेश कुमार एवं प्रमिला कुमारी के माध्यम से एकता सीएलएफ के अंतर्गत सभी अलग पंचायत में आयोजित किया जा रहा है. राकेश कुमार ने आयोजित महिला संवाद के माध्यम से उपस्थित महिला को महिलाओं के लिए आरक्षण, महिला सशक्तिकरण नीति, बल विवाह, जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेधवृत्ति योजना, अक्षर आंचल योजना, जीविका से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि समाज कि महिलाओं को जीविका ने रोशनी दी है. महिलाएं आर्थिक रूप से भी समृद्ध हो रही हैं. मौके पर उपस्थित पंस सदस्य जय चंद्र कुमार बताया कि बिहार सरकार द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम से महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण मजबूत हो रही है. सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में संवाद रथ के माध्यम से सरकार की योजना के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। जिससे सुनने के लिए महिलाएं संवाद कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। साथ ही अपना अनुभव भी साझा कर रही है. महिला संवाद के अवसर पर अंजली प्रकाश, पूनम भारती, गीता देवी, प्रियंका कुमारी, कंचन कुमारी, रीता देवी, रेणु कुमारी, पिंकी कुमारी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version