मानसी. जीविका टीम के तत्वावधान में 18 अप्रैल से निरंतर आयोजित महिला संवाद की कड़ी बढ़ाते हुए मंगलवार को खुटिया पंचायत एवं पश्चिमी ठाठा पंचायत में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत प्रथम पाली में नगर पंचायत मानसी अंतर्गत खुटिया के अभिलाषा ग्राम संगठन एवं द्वितीय पाली में पश्चिमी ठाठा पंचायत के दुर्गा ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं के बीच संवाद कराया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जीविका के मुख्य वित्त पदाधिकारी रंजीत कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक अजित पाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड सांख्यिकी सह शिक्षा पदाधिकारी श्याम कुमार, प्रबंधक संचार जूही, प्रबंधक कृषि शिवेंद्र कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु, प्रेरणा सी एलएफ के निदेशक मंडल एवं आयोजन दल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम ने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास, सामाजिक और आर्थिक पहचान दिलाने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. महिला संवाद रथ महिलाओं के उत्थान से संबंधित योजनाओं और बेहतर विकास के लिए शेयर किया गया आंकाक्षाओं का आदान प्रदान का एक सशक्त माध्यम है. मौके पर पंचायत आयोजन दल के लीडर रवि रंजन कुमार, कुमारी पूजा रानी, सुभद्रा कुमारी, शितांशु कुमारी, डाटा आपरेटर अविनाश रंजन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें