पसराहा. स्वास्थ्य उपकेंद्र, सोनडीहा के प्रांगण में अलग अलग जीविका ग्राम संगठन के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बुधवार को एकता सीएलएफ गौछारी के अंतर्गत चांदनी जीविका महिला ग्राम संगठन सोंडीहा के सीएम मौसम कुमारी द्वारा संवाद कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में भाग ले रहे सामुदायिक समन्वयक राकेश कुमार उपस्थित महिला को महिलाओं के लिए आरक्षण, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह, दहेज प्रथा, जीविका से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समाज कि महिलाओं को जीविका ने रोशनी दी है. महिलाएं आर्थिक रूप से भी समृद्ध हो रही है. महिला संवाद के अवसर पर एकता सीएफ से पूजा कुमारी, एचएनएसआरपी प्रज्ञा भारती सीएम रंजना देवी, कंचनमाला, मौसम कुमारी, शीला कुमारी, लक्ष्मी देवी, पुष्पलता कुमारी, दुलारी देवी, झुना देवी, अनुराधा देवी बीके संजीत कुमार, बैंक मित्रा रीता देवी, एसजेवाईएमआरपी संध्या कुमारी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें