मामला नगर पंचायत के कन्हैयाचक का, जांच में जुटी पुलिस .परबत्ता. नगर पंचायत के कन्हैया चक गांव निवासी मिट्ठू कुमार ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी. बताया जाता है कि कन्हैया चक निवासी पंकज चौधरी के पुत्र 20 वर्षीय मिट्ठू कुमार का किसी बात को लेकर परिजनों से अनबन हुई थी. जिसके कारण घर में बिजली पंखा के सहारे गले में फंदा डालकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक अब से कुछ दिन पूर्व ही पंकज चौधरी के बड़े पुत्र अंशु कुमार की मौत नहाने के दौरान नदी में डूबने से हो गया था. परिजन इस सदमे से उबर भी नहीं पाए थे कि दूसरे पुत्र ने आत्महत्या कर लिया. जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते देर रात मृतक मिट्ठू कुमार ने ही डायल 112 की टीम को फोन कर सूचित किया कि उसके परिवार वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. पुलिस भी पहुंची थी और युवक को समझा बुझा कर पुलिस ने शांत करा दिया था. सुबह वह अपने कमरे में फंदे पर झूलता पाया गया. जिससे पूरा परिवार सन्न है.
संबंधित खबर
और खबरें