
ग्वालपाड़ा . ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेमाभेला पंचायत के विभिन्न गांवों में गुरुवार को राजद नेता ई प्रभाष कुमार ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने आमलोगों से मिलकर उनके सामाजिक-आर्थिक हालात को जाना और बिहारीगंज सहित पूरे बिहार में बदलाव की आवश्यकता पर चर्चा की. ई प्रभाष ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है, एक ऐसी सरकार जो युवाओं को रोजगार दे, किसानों को सम्मान और मुआवजा दे, गरीबों को घर और शिक्षा की गारंटी दे. उन्होंने बताया कि राजद के नेतृत्व में जब तेजस्वी यादव ने 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहते हुए सरकार में काम किया, तब बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, नियुक्ति, इंफ्रास्ट्रक्चर और युवाओं के भविष्य को लेकर ठोस कदम उठाए गये. मौके पर टेमा भेला के मुखिया विजय कुमार बिमल, प्रो बद्री प्रसाद यादव,नारायण ऋषिदेव,मोहन साह,जगदीश पासवान,सुभाष यादव, डीआइजी यादव, बाबुल, मन्नू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है