
साईं धुर्वा प्रीमियर लीग खेल संवाददाता, रांची साईं धुर्वा रेड ने आदर्श विशाल (08/2 और 85* रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन से साईं धुर्वा प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. गुरुवार को खेले गये फाइनल में रेड ने ब्लू को छह विकेट से हराया. ब्लू ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 128 रन बना कर आउट हो गयी. यश राज ने 32 व प्रियांशु कुमार ने 28 रन बनाये. रेड के आदर्श विशाल व अनुकृष्णा ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में रेड ने आदर्श विशाल (85*) के नाबाद अर्धशतक से चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. आदर्श विशाल के अलावा मनोरंजन ने भी 15 रन बनाये. ब्लू की ओर से अमृत ने दो विकेट लिये. आदर्श विशाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इनके अलावा यश राज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज, प्रिंस सिंह को बेस्ट बैटर, शिखर गुप्ता को बेस्ट बॉलर, कृष्णा पांडेय को बेस्ट फील्डर और आरव सिन्हा को इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष संजय सहाय व वर्तमान अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर रमेश सिंह, मुजफ्फर अली, शंभु सिन्हा, मुक्तेश सिंह, हिमांशु शेखर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है