Home बिहार मधेपुरा अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ी को जीवन देना है तो लगाना ही होगा पौधा

अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ी को जीवन देना है तो लगाना ही होगा पौधा

0
अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ी को जीवन देना है तो लगाना ही होगा पौधा

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रभात खबर ने सदर अस्पताल व सदर थाना में किया पौधारोपण थानाध्यक्ष ने कहा, धरती व पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं मधेपुरा . वृक्ष है तो यह दुनिया है. वृक्ष है तो यह प्रकृति है. वृक्ष है तो जीवन है, इसीलिए पूरी धरती पर पेड-पौधों की संख्या बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है. वृक्षों की सेवा करना हम सबका दायित्व है. गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रभात खबर ने सदर अस्पताल व सदर थाने में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. दोनों जगहों पर 10-10 फलदार पौधे लगाये गये, जिसमें अमरुद, आंवला, महोगनी, आम के पौधे शामिल थे. सदर थाना में पौधरोपण करने के बाद थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने कहा कि हमें अपने और हमारी आने वाली पीढ़ी को जीवन देने के लिए निश्चित रूप से पौधे लगा उसके बडे होने तक सेवा करना चाहिए. थानाध्यक्ष ने कहा कि इन्हीं पेड़-पौधों से हमें आक्सीजन मिलता है. इसी ऑक्सीजन को सभी सांस में लेकर जीवित रहते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है, यह सबका दायित्व है. धरती व पर्यावरण बचाने के लिए पौधरोपण जरूरी सदर अस्पताल परिसर में पौधरोपण करते डॉ फूल कुमार ने कहा कि हम सबों का फर्ज है कि आने वाली पीढ़ी के लिए धरती और पर्यावरण को बचाने का हरसंभव प्रयास करें. प्रीतम प्रिया ने कहा कि हर वर्ष पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, ताकि दुनिया भर के लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जा सके. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों को बचाना, प्रदूषण को कम करना और पर्यावरण के अनुकूल (इको-फ्रेंडली) आदतों को अपनाना है. सदर अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि यह आमलोगों की जिम्मेदारी है. लगातार पेड़ों की कटाई से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. खुशबू ने कहा कि गर्मी लगातार बढ़ रही है. इससे मानव जीवन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो रहा है. जलवायु परिवर्तन व वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पौधरोपण जरूरी है. मौके पर थाना में मुंशी राम बिहारी, इंद्रदेव, खुशबु, पायल, सदर अस्पताल में डॉ फूल कुमार, अस्पताल प्रबंधक पीयूष वर्धन, मो नौशाद, विनय, डीइओ प्रीतम, रिंकी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version