
Motihari: रक्सौल .अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की इकाई के द्वारा प्यासे पक्षियों को पानी पिलाई आओ, इस आदत को संस्कार बनाएं स्लोगन के तहत चल रहे सकोरा अभियान के तहत कॉलेज परिसर में पंछियों को दाना पानी की व्यवस्था किया गया. वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 1990 में शुरू किया गया छात्र विकास कार्यक्रम सतत विकास की आवश्यकता को उसके सही स्वरूप में बढ़ावा देने के लिए है. इसमें न केवल पर्यावरण संबंधी मुद्दे जैसे जल संरक्षण और प्रबंधन, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध, वन संरक्षण आदि शामिल हैं, बल्कि समग्र रूप से विकास से संबंधित मुद्दे भी शामिल हैं. मौके पर विभाग संयोजक सूरज कुमार, जिला संयोजक अंकित कुमार ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौशन कुमार, सुरभि कुमारी, रंजना सिंह. मुस्कान कुमारी सोमेश्वर कुमार,मीडिया प्रमुख राज कुमार नीरज कुशवाहा फैज़ रेहान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है