राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत रामविशनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 05 में गुरुवार की सुबह आग लगने से दो घर जल गये. इस घटना में घरों में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, कागजात, जेवरात, खाने-पीने की सामग्री और हजारों रुपये नकद सहित लगभग डेढ़ लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गयी. पीड़ित गृहस्वामी नेवी मंडल और दुखनी देवी ने बताया कि सुबह अचानक उनके घर से आग की तेज लपटें उठती दिखाई दी. जब तक परिवार के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और सब कुछ जल गया. स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू दास भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है और इस आपदा से वे बेघर हो गए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर पर उन्हें यथासंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें