खूंटी. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी और जिला टेलीकॉम कमेटी की संयुक्त बैठक की गयी. झारसेवा, भारत नेट, मोबाइल नेटवर्क, आधार और कॉमन सर्विस सेंटर सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने झारसेवा पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. कहा कि बिना ठोस कारण के किसी भी आवेदन को अस्वीकृत नहीं करें. विशेष रूप से जाति, आवासीय, मैरेज सर्टिफिकेट समेत अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नागरिकों को देने और उन्हें जागरूक करने के लिए कहा. भारत नेट परियोजना के तहत उपायुक्त ने सभी पंचायत भवनों में भारत नेट कनेक्टिविटी का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने, भारत नेट के नियमित रिचार्ज और ऑप्टिकल फाइबर केबल के क्षतिग्रस्त हिस्सों को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया. सीएससी संचालकों को लोगों के लिए सभी सुविधाएं सरल और पारदर्शी बनाये रखने के लिए कहा गया. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, सीएससी मैनेजर सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें