Motihari:चकिया. नगर परिषद स्थित गांधी मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दस दिवसीय योग अभ्यास शिविर का बुधवार से शुभारंभ हुआ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हनुमत सेवा समागम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह योग अभ्यास शिविर योग के विभिन्न पहलुओं जैसे आसन, प्राणायाम और ध्यान पर केंद्रित होगा.शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों को योग के अभ्यास और इसके फायदे के बारे में जानकारी दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इसका प्रदर्शन करेंगे. प्रो. जीनीस लाल ने बताया कि पिछले ग्यारह वर्षों से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आरंभ में सूर्य-नमस्कार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर समागम अध्यक्ष भरत बजाज, शिवशंकर सिंह, नगर कार्यवाह दीपू, राममनोहर सिंह, अमरनाथ प्रसाद, नवीन बजाज, आलोक कुमार, मनोज तुलस्यान, सुरेन्द्र पांडे, विजय लोहिया, देवेन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र कुमार,लक्ष्मण शर्मा, शंभू तुलस्यान,जगदीश कानोड़िया, अर्जुन झुनझुनवाला सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें