मोतिहारी . शहर के चांदमारी मोहल्ला में चोरों ने बिजली मैकेनिक प्रकाश कुमार उर्फ नन्हे के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद व आभूषण सहित करीब दस लाख की सम्पत्ति चोरी कर ली. घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. प्रकाश चांदमारी वार्ड नम्बर 24 में देवेंद्र वर्मा के मकान में किराये पर रहते है. वह शादी समारोह में सपरिवार के साथ ससुराल सीतामढी के मनियारी गये हुए थे. इस दौरान चोख्र ने खिड़की का ग्रील काट घर में घुस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना को लेकर प्रकाश ने नगर थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि चोरों ने उनके घर से दो लाख कैश के अलावा आलमीरा में रखे उनकी पुत्री का करीब आठ लाख के आभूषण की चोरी कर ली. उन्होंने बताया है कि जब ससुराल से सभी परिवारिक सदस्य घर पहुंचे तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था. आलमीरा सहित ट्रंक का ताला टुटा था. आलमीरा से आभूषण व कैश भी गायब था. उन्होंने घटना की सूचना नगर थाने को दी, जिसके बाद नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द चोर गिरोह की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें