Motihri: 110 लोगों की टीबी, शुगर व बीपी की हुई जांच, 14 मिले टीबी पॉजिटिव

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिले में यक्ष्मा मरीजों की खोज को लेकर स्क्रीनिंग एवं मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है.

By SN SATYARTHI | May 2, 2025 6:35 PM
an image

Motihri: मोतिहारी. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिले में यक्ष्मा मरीजों की खोज को लेकर स्क्रीनिंग एवं मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है ताकि 2025 तक टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सकें. इस कड़ी में शुक्रवार को चिरैया प्रखंड के आमगाछी में स्वास्थ्य विभाग एवं वर्ल्ड विजन संस्था के सहयोग से हेल्थ कैम्प का आयोजन हुआ. जिसमें बी.पी, शुगर, वजन और टीबी के संदिग्ध मरीजों की अल्ट्रा पोर्टेबल डिजटल एक्सरे मशीन से 110 लोगों की स्क्रीनिंग किया गया. जिसमें 47 टीबी के संदिग्ध मरीज पाए गए है. वहीं जांच मे 14 टीबी पॉजिटिव मिले. वहीं शुगर के 28, बीपी के 10 मरीज पाए गए. मौके पर कई लोगों क़ो शुगर, बीपी, दर्द, आई ड्राप, आयरन, कैल्शियम की दवाई वितरित की गई. लोगों क़ो घर घर बुलाने मे पीएसपी सदस्य आशा गीता देवी व सरपंच नारद राय ने मुख्य भूमिका निभाई. एसटीएस अरविन्द कुमार ने बताया की संदिग्ध रोगी पाये गये रोगी जिनका बलगम संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैया भेजा गया. जांच टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर टीबी का मेडिसिन शुरू किया जायेगा. सीएचओ रानी चौरसिया ने लोगों क़ो कहा की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर 12 तरह की जांच और 110 तरह की दवाई उपलब्ध है. जिसका लाभ लोगों क़ो उठाना चाहिए. मौके पर एएनएम ऊषा देवी, वर्ल्ड विज़न से रंजन कुमार वर्मा, मिथलेश कुमार, सैफ अली, पीएसपी सदस्य सचिन कुमार मुखिया, सरपंच नारद राय,आशा गीता, शैल देवी उपस्थित रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version