Motihari: चकिया. स्थानीय परसोनी खेम टोल प्लाजा पर बुधवार को मियावाकी वन पद्धति के तहत दस हजार पौधों का रोपण किया गया. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को क्यूबरूट्स फाउंडेशन एवं कोटवा-मुजफ्फरपुर टोलवे प्रा. लि. के संयुक्त प्रयास से किया गया. कार्यक्रम में क्यूब हाइवेज के रीजनल हेड संजय राय, एनएचएआइ मुजफ्फरपुर के परियोजना निदेशक अशुतोष सिन्हा, कोटवा मुजफ्फरपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख वरुण कुमार मिश्रा , क्यूबरूट्स के प्रबंधक राकेश राय,जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, इंजीनियर रवि कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.इस दौरान वरुण कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों को मियावाकी वन की विशेषताओं से अवगत कराया.उन्होंने बताया कि यह तकनीक कैसे कम स्थान में अधिक पौधों के रोपण को संभव बनाती है.उन्होंने बताया कि इस पद्धति से तैयार होने वाला वन न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है बल्कि स्थानीय जैव विविधता को भी संरक्षित करने में सहायक होता है. क्यूबरूट्स फाउंडेशन के प्रबंधक राकेश राय ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य न केवल पेड़ लगाना है, बल्कि एक ऐसे स्थायी पर्यावरण की दिशा में कार्य करना है जो आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और सुरक्षित भविष्य दे सके.कार्यक्रम को रीजनल हेड संजय राय सहित अन्य ने भी संबोधित किया.इस अवसर पर परसौनीखेम टोल प्लाज़ा के सभी कर्मचारीगण भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें