Motihari: मोतिहारी. ग्रामीण कार्य विभाग मोतिहारी द्वारा सदर प्रखंड के विभिन्न भागों में करीब 90 से अधिक योजनाओं का चयन कर उसे धरातल पर उतारने की कार्यवाही आरंभ कर दी गयी है, जिसमें पांच पुराने व नये पुल-पुलिया है. नगर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार व केंद्र सरकार मिलकर गांव के छोटी बसावट को भी मुख्य सड़क से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है. यह विकास के बढ़ते कदम का परिचायक है. इसमें मुख्य रूप से पीएमजीएसवाइ रोड भुतहा पोखर से चमार टोला 2.650 किमी पर 382.500 लाख, इसी तरह पीएमजीएसवाइ रोड गजपुरा से महंगुआ मीडिया स्कूल तक 2 किमी 296.490 खर्च का प्रस्ताव है. मधुबनीघाट से मलाही टोला, गोढ़वा चौक गैस गोदाम से ओढ़िया टोला आदि निर्माण की कड़ी में है. एक तरह से मोतिहारी विधान सभा में सड़कों का जाल बिछ जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें