Motihari: 90 योजनाओं पर खर्च होंगे 104 करोड़, पांच पुलियों का भी होगा निर्माण : प्रमोद

ग्रामीण कार्य विभाग मोतिहारी द्वारा सदर प्रखंड के विभिन्न भागों में करीब 90 से अधिक योजनाओं का चयन कर उसे धरातल पर उतारने की कार्यवाही आरंभ कर दी गयी है.

By HIMANSHU KUMAR | July 31, 2025 5:07 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. ग्रामीण कार्य विभाग मोतिहारी द्वारा सदर प्रखंड के विभिन्न भागों में करीब 90 से अधिक योजनाओं का चयन कर उसे धरातल पर उतारने की कार्यवाही आरंभ कर दी गयी है, जिसमें पांच पुराने व नये पुल-पुलिया है. नगर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार व केंद्र सरकार मिलकर गांव के छोटी बसावट को भी मुख्य सड़क से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है. यह विकास के बढ़ते कदम का परिचायक है. इसमें मुख्य रूप से पीएमजीएसवाइ रोड भुतहा पोखर से चमार टोला 2.650 किमी पर 382.500 लाख, इसी तरह पीएमजीएसवाइ रोड गजपुरा से महंगुआ मीडिया स्कूल तक 2 किमी 296.490 खर्च का प्रस्ताव है. मधुबनीघाट से मलाही टोला, गोढ़वा चौक गैस गोदाम से ओढ़िया टोला आदि निर्माण की कड़ी में है. एक तरह से मोतिहारी विधान सभा में सड़कों का जाल बिछ जायेगा.

स्वीकृत पुल व पुलिया

-मलाही टोला झिटकहिया में क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण-269.850 लाख

-बरवा पंचायत के करमौला मुसहर टोली में पुल का निर्माण-429.390 लाख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version