Motihari: चकिया .मेहसी थाना क्षेत्र के कनकट्टी में सोमवार को तनाव की स्थिति देखते हुए घटनास्थल और उसके आसपास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिए गए. इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बता दें कि रविवार की देर शाम जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात मौके पर पहुंचे. अधिकारी द्वय ने स्थिति को सामान्य बनाने के लिए देर रात तक घटनास्थल पर कैंप किया. रविवार रात्रि डीआइजी हरकिशोर राय भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिल सारी घटना की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव हत्याकांड की सूचना मिलते ही मेहसी पहुंचे. विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव तथा प्रशासनिक अमले ने घटना के बाद उपजे तनाव को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया. पत्नी की चित्कार से लोग हुए गमगीन अजय की पत्नी की चित्कार और उसके मासूम बेटे के चेहरे को देखकर लोगों का कलेजा फट गया. बताया जाता है कि चार-पांच वर्ष पहले ही अजय की शादी हुई थी और उसे डेढ़ साल का एक पुत्र हैं. दूसरे दिन भी विधायक मृतक के घर पहुंचे.जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता देने की बात दोहराई.
संबंधित खबर
और खबरें