Motihari: प्रशिक्षण में दिल्ली जाएंगे 12 बीएलओ, विस चुनाव मद्देनजर होगा प्रशिक्षण

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा से एक - एक बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिल्ली में आयोजित होगा.

By SAMANT KUMAR | April 17, 2025 4:45 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा से एक – एक बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिल्ली में आयोजित होगा. जिसकी तिथि 23 व 24 अप्रैल निर्धारित किया गया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने पत्र जारी किया है. जिसमें मोतिहारी विधान सभा सभा क्षेत्र-19 से बीएलओ मतदान केन्द्र संख्या फरमूद आलम को चयनित किया गया है. इसी प्रकार रक्सौल 10 से अनुराग बिहार श्रीवास्तव, सुगौली 11 से मुकेश कुमार सिंह, नरकटिया 12 से ललित किशोर प्रसाद, हरसिद्धी 13 से विकास कुमार, गोविदगंज 14 से अरसद अली, केसरिया 15 से लालबाबू राम, कल्याणपुर 16 से निरज कुमार सिंह, पीपरा 17 से मो.जफीर सुबहानी, मधुबन 18 से गलेश शकंर, चिरैया 20 से अशोक कुमार झा, ढाका 21 से राकेश कुमार शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version