Motihari: पागल कुत्ता के काटने से आरक्षी सहित दो दर्जन से लोग घायल

ढाका में मंगलवार को पागल कुत्ते ने काट कर करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 22, 2025 10:35 PM
feature

Motihari: सिकरहना.ढाका में मंगलवार को पागल कुत्ते ने काट कर करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया. घायल ढाका थाना में पदस्थापित सिपाही चंदन कुमार, नोनौरा गांव निवासी रामसागर साह , विशंभरपुर निवासी जमीरी पासवान, सेखौना निवासी मनोज बैठा,पुरनहिया निवासी रमेश महतो,बकरीहारी निवासी सुरेश कुमार,ढाका निवासी साजन तिवारी,पकडीदयाल निवासी गुड्डू कुमार, कोहबरवा निवासी बेदामी देवी, ढाका निवासी कमरे आलम वगैरह का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. एक साथ दो दर्जन से ज्यादा लोगों को ढाका में पागल कुत्ते ने अचानक अटैक कर घायल करने देने की घटना से दहशत का माहौल बन गया हैं. घायलों ने बताया कि हम लोग काम के सिलसिले में ढाका आये थे तभी अचानक पागल कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया. ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में पागल कुत्ते के काटने से घायल लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं जिसके कारण अस्पताल में इंजेक्शन की कमी पड़ गयी. कई लोग बिना इंजेक्शन के लिए ही वापस चले गए. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके शाह ने बताया कि इंजेक्शन लाने के लिए स्टाफ को मोतिहारी भेजा गया हैं. 24 से 48 घंटे के अंदर इंजेक्शन लेना जरूरी होता हैं. आपूर्ति होते ही सभी घायलों को इंजेक्शन दे दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version