Motihari: मोतिहारी.सरकार गांवों के छोटे किसानों को कृषि यंत्र बैंक की सहायता से सस्ता तरीके से किराये पर सामान लेकर खेती करने के उद्देश्य से किसानों के लिए कृषि यंत्र बैंक खोलना प्रारंभ कर दिया है, ताकि किसान उन्नत तरीके से खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके. इसके लिए कृषि विभाग ने गत वित्तीय वर्ष में 13 नये कृषि यंत्र बैंक खोले. इसके साथ ही जिले में अब तक 26 कृषि यंत्र बैंक खुल गये. इस बैंक के खुलने से किसान सस्ते दर पर भाड़े में ट्रैक्टर, जोताई, बोआई एवं कटाई तथा थ्रेसर लेकर कृषि कार्य कर सकते है. इसके अतिरिक्त सरकार किसानों को सब्सीडी पर आधुनिक उपक्रम खरीदने के लिए अनुदान दे रही है, ताकि राज्य में खेती से अधिक उपज हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें