Motihari : नगर निगम टीम ने 14 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त, दुकानदारों से वसूला 4200 जुर्माना

नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निदेश पर सिंग्ल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाया.

By AMRESH KUMAR SINGH | June 4, 2025 5:00 PM
an image

मोतिहारी. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निदेश पर सिंग्ल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाया. इस कार्रवाई में एकल उपयोग प्लास्टिक जब्त करते हुए दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया. नगर निगम की टीम ने शहर के मीना बाजार, सब्जी मंडी, मेन रोड़, मुधवन छावनी चौक व मोतिझील पथ में अभियान चलाया. जिसमें अलग-अलग दुकान व ठेला-खोमचा दुकानदारों से करीब 14 किलो प्लास्टिक जप्त की. वही दुकानदारों से जुर्माना की 42 सौ रूपये वसूल किया. सभी एकल उपयोग प्लास्टिक की उपयोग करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत के साथ आगे से इस्तेमाल नहीे करने का निदेश दिया. अभियान में कर दारोगा अरूण कुमार मिश्रा, विधि सहायक अवधेश कुमार ठाकुर, सहायक प्रफुल चन्द्र, अमीन निरंजन कुमार सुमन, आइटी सहायक दिपेंद्र कुमार व निगम के सुरक्षा बल शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version