Motihari: कोटवा प्रखंड में मनरेगा से बना 14 खेल ग्राउंड, खिलाड़ियों की निखरेगी प्रतिभा

ग्रामीण विकास एवं युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कोटवा प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत 14 खेल मैदान का हो रहा है निर्माण.

By AMRESH KUMAR | July 8, 2025 6:35 PM
an image

Motihari: कोटवा . ग्रामीण विकास एवं युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कोटवा प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत 14 खेल मैदान का हो रहा है निर्माण. इस खेल मैदान के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं और बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई है. खेल मैदान का निर्माण पंचायत स्तरीय खेल सुविधा को बढ़ावा देने के तहत किया गया है. मनरेगा के तहत उपलब्ध संसाधनों से यह मैदान पूरी तरह समतल कर विकसित किया गया है, जहां अब स्थानीय स्तर पर बास्केटबॉल,वॉलीबॉल, बैडमिंटन कबड्डी और रनिंग ट्रेक सहित अन्य पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी. स्थानीय ग्रामीणों और मुखिया जीतेन्द्र यादव, पप्पू यादव, अर्चना देवी, मीरा देवी, नन्दलाल साह आदि ने इस पहल की सराहना की है.उनका कहना है कि इससे न सिर्फ युवाओं को खेल का अवसर मिलेगा, बल्कि गांव में सकारात्मक माहौल भी बनेगा. गोपी छपरा पंचयात में दो खेल मैदान, जसौली में तीन अहिरौलिया में एक, मच्छरगांव पंचायत में एक, महारानी भोपात पंचायत में एक, कोटवा में एक, बथना में एक, भोपातपूरा दक्षिणी में एक, जसौली पट्टी में एक व करारिया में एक खेल का मैदान का निर्माण हो रहा है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आने वाले समय में और भी पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण युवाओं को लाभ मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version