Motihari: तेल टैंकर में छुपाकर ले जाया जा रहा 15.4 किलोग्राम गांजा जब्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसौनी खेम टोल प्लाजा से तेल टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा 15.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया है.

By HIMANSHU KUMAR | May 6, 2025 4:19 PM
feature

Motihari: चकिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसौनी खेम टोल प्लाजा से तेल टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा 15.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. मौके से पुलिस ने ग्राम मुगौली थाना सरैया मुजफ्फरपुर निवासी ट्रक चालक सोनू कुमार पिता शत्रुघ्न राय को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक के पास से पुलिस ने 1,21,730 रुपए और एक मोबाइल भी बरामद किया है . बताया जाता है कि एडिबल ऑयल के टैंकर से उक्त गांजा बीरगंज से हल्दिया, बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस ने तेल टैंकर को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार चालक सोनू कुमार ने बताया कि उसे हल्दिया, बंगाल से खाने वाला तेल लोड करना था.बीरगंज से टैंकर के पिछले हिस्से में तीस से ज्यादा बंडल लोड किए गए थे, जिन्हे रास्ते में एक जगह उतार लिया गया था .एक बंडल टैंकर के आगे के हिस्से में रखा हुआ था, जिसकी जानकारी उसे नहीं थी. उक्त ट्रक मुजफ्फरपुर के किसी व्यक्ति का बताया जाता है. पुलिस पूछताछ के आधार पर बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज तलाश रही है. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में तेल टैंकरों में गांजा छिपाकर ले जाने के कई मामले सामने आए हैं. छापेमारी दल में प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो मोहिबुल्लाह अंसारी, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुअनि गौरव कुमार, अफजल रजा, राजकुमार राजू सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version