Motihari: कोटवा. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया को सशक्त और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र में 15 नए मतदान केंद्र बनाए गए है. भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, चकिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संबंधित मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. नवगठित मतदान केंद्रों में निम्नलिखित बूथों पर कर्मियों की तैनाती की गई है. बूथ संख्या 4 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा बाया भाग, बूथ 8 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोबैया बाया भाग, बूथ 10 नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोबैया इमलिया टोला ब्रह्मस्थान बाया भाग, बूथ 18 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरहरवा काला पश्चिमी बाया भाग, बूथ 27 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गैरा पश्चिम बाया भाग, बूथ 29 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर खास बाया भाग, बूथ 33 मध्य विद्यालय राजापुर बाया भाग पश्चिम, बूथ 38 उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिरौलिया कन्या पूर्वी बाया भाग, बूथ 53 उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवा बाया भाग,बूथ 83 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर नया भवन पूरब बाया भाग, बूथ 85 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोपातपुर नदी कान्ही पूर्वी बाया भाग, बूथ 98 – पंचायत भवन कोटवा पश्चिमी भाग, बूथ 101 उच्च विद्यालय कोटवा पश्चिमी बाया भाग, बूथ 122 मध्य विद्यालय जसौली पट्टी दक्षिणी बाया भाग, बूथ 127 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरिया बाया भाग है. यह निर्णय मतदान प्रक्रिया को सुगम एवं निष्पक्ष बनाने के दृष्टिकोण से लिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 115 मतदान केंद्र थे जो अब बढ़कर 130 हो गए है.
संबंधित खबर
और खबरें