Motihari: गांव के अस्पताल में 151 प्रकार की दवा उपलब्ध : मंगल पांडेय

पहले पीएमसीएच में रुई व सुई नहीं मिलता था, लेकिन एनडीए के सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था इतना विकसित हुआ कि गांव के अस्पताल में 151 प्रकार की दवा उपलब्ध है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 18, 2025 10:00 PM
an image

Motihari: अरेराज.पहले पीएमसीएच में रुई व सुई नहीं मिलता था, लेकिन एनडीए के सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था इतना विकसित हुआ कि गांव के अस्पताल में 151 प्रकार की दवा उपलब्ध है. गांव के लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए प्रखंड व जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही. उन्होंने रविवार को अरेराज के रढ़िया पंचायत के बलहा में 75 लाख की लागत से बने हेल्थ वेलनेस सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री, गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता ने संयुक्त रूप से जिले के 11.80 करोड़ की लागत से एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 14 हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन व 9.42 करोड़ की लागत से 22 उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास रिमोट दबाकर किया गया. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवा बहुत ही बेहतर हुआ है. पैसे के अभाव में कोई भी गरीब असहाय इलाज की मौत नहीं होगी. एक वर्ष में आयुष्मान कार्ड से इलाज कराए गरीब व असहाय के लिए सरकार ने 11 सौ करोड़ रुपये का भुगतान किया है. अब जिस तरह देश का कोई भूखा नही रह सकता उसी तरह इलाज के अभाव में उसकी मौत भी नही होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएस रविभूषण सिन्हा व स्वागत भाषण डीपीएम द्वारा किया गया. मौके पर डीडीसी शशी भूषण पांडे, अरेराज एसडीओ अरुण कुमार, डीएसपी रंजन कुमार, अस्पताल प्रभारी डॉ उज्वल कुमार, भाजपा नेता विवेकानंद पांडेय,अनिल राय सहित उपस्थित थे.

निरीक्षण में वेलनेस सेंटर में दवा मिली कम

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया. जिसमें एक सौ से कम दवा उपलब्ध रखने को लेकर प्रबंधन पर जमकर बरसे. मंत्री ने सीएस को अविलंब वेलनेश सेंटर में सभी दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि जिले के सभी वेलनेस सेंटर में दवा उपलब्धता सुनिश्चित करें. बताते चलें कि मंत्री कार्यक्रम में मंच से 150 तरह की दवाएं उपलब्ध होने का दावा किया था, लेकिन महज एक वेलनेस सेंटर के जांच में ही उन्हें मालूम हो गया कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल कैसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version