Motihari : तस्कर सहित 16 गिरफ्तार, बाइक व शराब बरामद

पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग - अलग जगहों से डेढ़ सौ लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | April 12, 2025 5:00 PM
an image

Motihari : बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग – अलग जगहों से डेढ़ सौ लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है. साथ ही एक बाइक को जब्त करते हुए चार तस्कर सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र के झाकिया स्थित मझरिया मन किनारे, ब्रह्मपुरी पेट्रोल पंप के समीप व चैलाहां मुशहर टोली में की है. गिरफ्तार शराब तस्करों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मझरिया का चुमन सहनी, सुगौली थाना के सपहां का आनंद कुमार, थाना क्षेत्र के मोखलिसपुर का संदीप कुमार व अन्य शामिल हैं. वहीं पियक्कड़ों में रघुनाथपुर मजुराहा का रवि चौधरी, नगर थाना मिस्कॉर्ट का राजकिशोर प्रसाद, बंजरिया बाबू टोला का अरुण कुमार, सेमरा का मनोज साह, नगर थाना मिस्कॉर्ट का मनोज कुमार, तुरकौलिया बिजुलपुर का राजेंद्र सहनी, सुगौली धर्मपुर का सुजित भारती, रघुनाथपुर का विजय साह, नगर थाना चांदमारी का मनोज पासवान, नगर थाना अगरवा का प्रमोद कुमार, नगर थाना चांदमारी का संदीप कुमार व पश्चिमी चम्पारण जिले के चनपटिया का किशोर राउत है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार, थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, दारोगा संजय यादव सहित पुलिस बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version