Motihari: आवासीय होटल में शराब पार्टी करते 16 लोग धराये

छतौनी थाना अंतर्गत एनएच 28 किनारे आवासीय होटल दर्शन में शराब पार्टी करते 17 बदमाश पकड़े गये.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 16, 2025 10:03 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. छतौनी थाना अंतर्गत एनएच 28 किनारे आवासीय होटल दर्शन में शराब पार्टी करते 17 बदमाश पकड़े गये. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो नशे में धूत्त सभी पकड़े गये. उनके पास से शराब की बोतले भी बरामद हुई है. उनके साथ होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. होटल मालिक रघुनाथपुर के रामदर्शन सिंह फरार है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रामदर्शन सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. रघुनाथपुर थाना में उसपर मारपीट, आर्म्स एक्ट व पुलिस पर हमले के दो मामले दर्ज है. एसपी ने बताया कि रामदर्शन पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. तय समय के अगर उसने न्यायालय में सरेंडर नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार बदमाशों में बेतिया कालीबाग राजगुरू मोहल्ले का आर्यन कुमार, शहर के ठाकुरवाड़ी का अक्षय रमण, तेलियापट्टी का सनी कुमार, गांधी नगर रमना का अभिषेक कुमार, रघुनाथपुर का सत्यम सिंह, कृष्णा नगर का नवीन कुमार मिश्र, जमला का आकाश कुमार आनंद, मलाही ममरखा का रौशन कुमार, बालगंगा का आदित्य राज, मुफस्सिल जमला का आशोक कुमार पंडित, ममरखा का रौशन कुमार, ठाकुरवाड़ी का अमित कुमार, घोड़ासहन का विक्की कुमार, गौतम कुमार, राज कुमार, नरकटियागंज का सुमित सोनी व सिरसा कॉलोनी का श्रीनार्थ वर्मन शामिल है. एसपी ने बताया कि हाेटल को सिल कर दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गये सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.एसपी ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात सुमन सौरभ नामक बदमाश से सभी का कनेक्शन सामने आया है. छापेमारी में सदर एएसपी शिवम धाकड़, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, दारोगा इंद्रकांत कुमार, आरिफ हुसैन, रजनीश कुमार, फिरोज सहित अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version