रक्सौल. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. हरपुर थाना एवं आदापुर अंचलाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई, जिसमें थानाक्षेत्र के बड़वा पेट्रोल पंप के समीप एक सरकारी एंबुलेंस से 7 पैकेट गांजा बरामद किया. इसका कुल वजन 78 किलोग्राम बताया जा रहा है. वहीं इस संयुक्त छापेमारी में मौके से एंबुलेंस चालक मुजफ्फरपुर निवासी हरिशंकर मनियारी गांव के पुत्र आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान गिरफ्तार उक्त चालक से सख्ती से पूछताछ के दौरान आशुतोष की निशानदेही पर रक्सौल थाना क्षेत्र के हरदिया में दो अन्य स्थानों पर छापेमारी कर जाकिर खान एवं कादिर खान के कबाड़ से 89.74 किलोग्राम गांजा को जब्त किया गया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार पुलिस ने दोनों स्थानों से कुल 167.74 किलोग्राम गांजा जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस संबंध में रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की आड़ में बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी. हरपुर थानाध्यक्ष व रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिंहा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम के द्वारा उक्त एम्बुलेंस को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में सात पैकेट गांजा को जब्त की गई जिसका कुल वजन 78 किलोग्राम है. वहीं इसके साथ एंबुलेंस चालक को भी गिरफ्तार किया गया है जो मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाला है. उन्होंने कहा कि चालक के निशानदेही पर रक्सौल थाना क्षेत्र के हरदिया में जाकिर खान व कादिर खान के कबाड़ में छापेमारी की गई जहां से 89.74 किलो गांजा को जब्त करते हुए दोनों आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें