Motihari: मोतिहारी.शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित पुलिस क्लब को फिर से अस्तित्व में लाया जायेगा. इसके लिए सबसे पहले क्लब की 2.5 एकड़ अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस क्लब की 2.5 एकड़ जमीन को भू-माफियाओं व पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था. उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. उसके बाद पुलिस कॉलोनी का निर्माण होगा. फिलहाल तीन सौ बैरक के निर्माण की स्वीकृति मिली है. सोमवार से बैरक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बैरक निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले भूमि-पूजन किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उन्होंने नारियल फोड़ा, उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. उन्होंने कहा कि खाली जमीन पर पुलिस पदाधिकारियों के रहने के लिए सरकारी आवास निर्माण के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है. उनके साथ वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार के अलावा पुलिस भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें