Motihari: यू डायस पर दो लाख 21 हजार 89 बच्चे हो गए कम,डीइओ कार्यालय कर रहा तलाश

.यू डायस पर छात्रों की संख्या में गिरावट आई है.सत्र 2023-24 में जिले के विभिन्न विद्यालयों में नामांकित छात्रों की संख्या दस लाख 23 हजार 932 थी जो घट कर सत्र 2024-25 में आठ लाख दो हजार 843 हो गई है.

By AMRITESH KUMAR | May 10, 2025 6:30 PM
feature

Motihari: मोतिहारी.यू डायस पर छात्रों की संख्या में गिरावट आई है.सत्र 2023-24 में जिले के विभिन्न विद्यालयों में नामांकित छात्रों की संख्या दस लाख 23 हजार 932 थी जो घट कर सत्र 2024-25 में आठ लाख दो हजार 843 हो गई है.इस प्रकार दो लाख 21 हजार 89 बच्चों की संख्या घट गयी है. विभागीय निर्देश के आलोक में अब डीइओ कार्यालय इन बच्चों की तलाश कर रहा है कि ये बच्चे कहां है.यदि ये बच्चे ड्राप आउट है तो इन्हे विद्यालय में लाना होगा.इसके लिए शनिवार को डीपीओ एसएसए कार्यालय में सदर अनुमंडल के बीइओ ,बीईडीएमसी व डाटा इंट्री ऑपरेटर को बुलाया गया था.डीइओ ने डीपीओ एसएसए कार्यालय पहुच प्रखंडवार कार्य कर रहे कर्मियों को ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.डीइओ ने बताया कि करिब दो लाख बच्चों की संख्या में गिरावट आई है.ये बच्चे एक्टिव है या इन एक्टिव है इसका पहचान कर डाटा इंट्री किया जाना है.इसके लिए अनुमंडलवार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डबल नामांकन होने से बच्चों का नामांकन रद्द भी किया गया था.नामांकन रद्द होने के बाद कुछ बच्चों का नामांकन किया गया था.कुछ ऐसे विद्यालय भी है जिन्होने अपना डाटा अपलोड नहीं किया है.इन विद्यालयों को डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.दो दिनों के अंदर इस कार्य को पूरा कर लेना है.डीइओ ने डीपीओ एसएसए हेेमचन्द्र को इस कार्य गंभीरता से लेने व अनुश्रवण करने का निर्देश दिया.मौके पर संभाग प्रभारी संजय कुमार ,रेयाज आलम,शकिल अहमद आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version