पकड़ीदयाल . नपं चुनाव को ले वुधवार को 20 शहरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.अध्यक्ष पद के लिये तीन ,उप मुख्य पार्षद के लिये चार तथा वार्ड पार्षद के लिये 13 लोगों ने अप नामांकन दाखिल किया.मुख्य पार्षद तथा उपमुख्य पार्षद अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अविनाश कुमार तथा वार्ड पार्षद के प्रत्याशी अपना नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवम सीओ रोहित कुमार के यहां नामांकन दिया.इससे पहले प्रत्याशी सहायता केंद्र पर राजीव कुमार सिंह एवम चन्देश्वर नारायण सिंह नामांकन पत्रों की जांच करा नामांकन दाखिल किए.वुधवार को मुख्य पार्षद के लिये सुरेश राम,प्रमोद पासवान तथा अभिषेक प्रकाश ने नामांकन किया.उपमुख्य पार्षद के लिये जानकी देवी,वीरेंद्र राम,सीमा देवी तथा मुन्ना कुमार ने नामांकन दिया.वही वार्ड पार्षद की लिए वार्ड 02 से उषा देवी,04 से नूरजहाँ नेशा तथा नन्हक पासवान ,वार्ड 05 से शम्भू महतो व राजेश्वर कुमार ,वार्ड 07 से संजय कुमार,वार्ड 08 से सांझा देवी,वार्ड 09 मजीद खातून,वार्ड 11 से रामेश्वर राम,वार्ड 12 से अनिता कुमारी, कामिनी कुमारी, वार्ड 13 से जौआद हुसैन,वार्ड 14 जीवन देवीश्री ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया.नामांकन आगामी 5 जून तक चलेगा.28 जून को चुनाव तथा 30 मतगणना होगी.
संबंधित खबर
और खबरें