Motihari: मोतिहारी . गोविंदगंज मुड़ा पंचायत के पैक्स मुन्ना कुमार सिंह पर 20 हजार का इनाम घोषित हुआ है. उनपर चुनावी रंजिश में अपने चार चक्का गाड़ी से बाइक सवार युवक को ठोकर मार जख्मी करने के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है. ठोकर व पिटाई से जख्मी युवक सुमित कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि फरार पैक्स अध्यक्ष पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है. उसकी तस्वीर भी जाीर की गयी है. आरोपी के संबंध में सूचना देने वाले को इनाम की राशि दी जायेगी. उसका नाम भी गुप्त रखा जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि फरारी की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें