मोतिहारी . जिले में साइबर फ्रॉडों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शहर के अलग-अलग जगहों से 16 जून को 30 लाख कैश, हथियार सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के साथा पांच साइबर बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस तेज गति से अनुसंधान कर रही है. अबतक इस गिरोह के 22 सक्रिय बदमाशों की पुलिस ने लिस्ट बनायी है. जिसमे रोहित कुमार, सुरज कुमार, अभिनेश कुमार सहित अन्य का नाम है. अधिकांश बदमाश इसी जिले के है. उनके बैंक अकाउंट में लाखों रूपये के ट्रांजेक्शन का सबूत मिला है. पुलिस का कहना है कि जिन बदमाशों को चिन्हिंत किया गया है, वह न तो नौकरी पेशा वाले है, न ही उनका अपना कोई बिजनेश है. ऐसे में उनके अकाउंट में लाखों रूपये के ट्रांजेक्शन का मतलब है कि वह पैसा फ्रॉड का है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि चिन्हित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंन यह भी बताया कि शहर व उसके आसपास के 30 प्रतिशन नौजवान साइबर क्राइम की दलदल में फंस चुके है. पॉकेट खर्च, किमती मोबाइल, ब्रांडेड कपड़े व जुत्ते, लग्जरी कार व बाइक की चकाचौंध में फंस साइबर क्राइम को बढावा दे रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि अनुसंधान चल रहा है. जैसे-जैसे पुलिस की कार्रवाई आगे बढेगी, वैसे-वैसे बनायी गयी साइबर बदमाशों की लिस्ट लम्बी होती जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें