Motihari: होमगार्ड बहाली प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 278 अभ्यर्थी सफल

पुलिस लाइन के मैदान में होमगार्ड की बहाली के लिए चल रही शारीरिक दक्षता जांच का डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने जायजा लिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 16, 2025 10:00 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. पुलिस लाइन के मैदान में होमगार्ड की बहाली के लिए चल रही शारीरिक दक्षता जांच का डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने जायजा लिया. ऊंची कूद,लंबी कूद एवं गोला फेंक के लिए बनाए गए काउंटर पर गये और तैनात दंडाधिकारियों एवं कर्मियों से को आवश्यक निर्देश दिया. उपस्थित अभ्यर्थियों से भी बात कर उनसे फीडबैक लिया. जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमे से कुल 1015 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए. 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 298 सफल हुए और उनकी ऊंचाई एवं सीना की माप की गई. ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 08 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. इस प्रकार ऊंची कूद,लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 290 उम्मीदवारों ने भाग लिया,जिसमें 12 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षा में अनफिट हो गये. इस तरह से 278 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version