Motihari: भारी संख्या मे पुलिस कर्मियों का तबादला, 30 दारोगा, चार जमादार व पांच सिपाही इधर से उधर

एसपी स्वर्ण प्रभात ने उक्त सभी को एक थाना से दूसरे थाना में पदस्थापित करते हुए 24 घंटे के अंदर संबंधित थाना में योगदान देने को कहा है.

By RANJEET THAKUR | August 3, 2025 9:57 PM
an image

मोतिहारी . जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 30 दारोगा, 4 जमादार व 5 पीटीसी सिपाही का तबादला हुआ. एसपी स्वर्ण प्रभात ने उक्त सभी को एक थाना से दूसरे थाना में पदस्थापित करते हुए 24 घंटे के अंदर संबंधित थाना में योगदान देने को कहा है. मुफस्सिल थाना अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण को पीपराकोठी, दारोगा गोपाल कुमार को केसरिया, नगर थाना के अमन कुमार को कोटवा, सुबोध रंजन को कुंडवाचैनपुर, पुरूषोत्तम पांडेय को मलाही , रामसेवक सिंह को कोटवा से नगर, सतेंद्र कुमार को कुंडवाचैनपुर से नगर, शिवशंकर पासवान को मलाही से नगर, मनोज कुमार को राजेपुर से केसरिया, संपत कुमार सिंह पीराकोठी से मुफस्सिल, अनीष कुमार काे शिकारगंज से मुफस्सिल, घीरज कुमार को पताही से पकड़ीदयाल, सुबोध कुमार को रघुनाथपुर से बंजरिया, विपीन कुमार को सुगौली से केसरिया, मुकेश कुमार को छौड़ादानो से बंजरिया, विकास कुमार सिंह को छतौनी से पकडीदयाल, जितेंद्र कुमार को चकिया से रक्सौल, संजीव कुमार को गड़हिया से बंजरिया, सतीश कुमार को लखौरा से पीपरा, मनोज कुमार पुलिस केंद्र से नगर, रंगीला चौधरी केसरिया से शिकारगंज, सोने लाल बंजरिया से पताही, नीलम कुमारी बंजरिया से रघुनाथपुर, निधि कुमारी पीपरा से सुगौली, अंजू कुमारी केसरिया से छौडादानो, श्वेता कुमारी केसरिया से छतौनी , स्वाति कुमारी पकड़ीदयाल से चकिया, प्रवीण कुमार पकडीदयााल से आदापुर, प्रभाकर पांडे क्यूआरटी से यातायात थाना के अलावा जमादार विकास कुमार सिंह रक्सौल से गडहिया थ, दीपक कुमार संग्रामपुर से लखौरा, सुरेश कुमार को बंजरिया से राजेपुर थाना भेजा गया है. वहीं, पीटीसी सिपाही विरेंद्र कुमार पुलिस केंद्र से हरैया, मदन सिंह पुलिस केंद्र से छतौनी, राजीव कुमार काे पुलिस केंद्र से छतौनी थाना में पदस्थापित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version