Motihari: महावीरी झंडा जुलूस को लेकर 30 क्यूआरटी का गठन, तीन हजार फोर्स सुरक्षा में तैनात

जिले में महावीरी झंडा जुलूस को लेकर 30 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. साथ ही तीन हजार फोर्स की तैनाती की गयी है.

By AMRESH KUMAR | July 29, 2025 7:07 PM
an image

Motihari: मोतिहारी . जिले में महावीरी झंडा जुलूस को लेकर 30 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. साथ ही तीन हजार फोर्स की तैनाती की गयी है. मंगलवार से जिले में महाबीरी झंडा शुरू है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सभी अखाड़े को लाइसेंस निर्गत किया गया है.अखाड़ा वाले को लाइसेंस के शर्ताे का पालन करना अनिवार्य है, वरना उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि जुलूस में डीजे बजाने व धारदार हथियार के प्रदर्शन पर पूरी तरह से राेक लगायी गयी है. कम ध्वनि वाले साउंड बॉक्स काे बजाना है. वहीं धारदार हथियार की जगह प्लास्टिक के तलवार व भाला से करतब दिखा सकते है. सभी जुलूस की वीडियो ग्राफी करायी जा रही है. ड्रोन कैमरे से भी जुलूस पर निगरानी होगी. पुलिस की सोशल मीडिया की टीम भी सोशल मीडिया पर आने वाले सभी तरह के मैसेज पर नजर रख रही है. किसी तरह के आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ तो जेल जाना होगा. अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अखाड़ा वालों से अपील की है कि निर्धारित रूट से शांति पूर्वक जुलूस निकाले. मंगलवार को अधिकांश जगहों पर महाबीरी झडा जुलूस शांति पूर्वक निकला. वहीं कुछ जगहों पर अगल-अलग तिथियों में महाबीरी झंडा जुलूस निकलेगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version