मोतिहारी. सरकार किसानों के आय को बढ़ाने के लिए पारंपरिक खेती को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए वह अनुदान भी दे रही है, ताकि इससे उनके आमदनी में इजाफा हो सके. बताया जाता है कि ड्रैगन फूटस की खेती सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसको बढ़ावा देने के लिए 40 प्रतिशत सरकार अनुदान दे रही है. योजना के तहत सरकार जिले सहित राज्य में ड्रेगन फूटस की खेती को बढ़ावा दे रही है. योजना के तहत जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन मार्गदर्शिका के अनुसार ड्रैगन फुट की खेती के लिए 2.0, 2.0 मीटर पोल से पोल की दूरी पर प्रति हेक्टेयर 6.75 लाख रुपये लागत खर्च का 40 प्रतिशत अनुदान यानि 2.70 लाख रुपया का अनुदान सरकार की ओर से दिया जा रहा है. यह राशि दो किस्तों में सरकार प्रदान करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें