Motihari: मोतिहारी.मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के पूरा होने के बाद चुनाव आयोग के आदेश पर शुक्रवार को मतदान केंद्रों, पंचायत भवन, ब्लॉक कार्यालय, इआरओ व आरओ कार्यालय पर ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. इसमें करीब 3.16 लाख मतदाताओं का नाम हुआ विलोपित हुआ है. बीएलओ के साथ जीविका दीदी, आशा, राजनीतिक दलों से भी सहयोग लिया गया है. ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही लोगों से आयोग ने अपील की है कि शनिवार यानी दो अगस्त से एक सितंबर तक अपना दावा-आपत्ति कर सकते हैं. डीएम सौरव जोड़वाल ने बताया कि आयोग ने तीन बार बीएलओ को घर पर जाने को कहा था. यहां पांच से छह बार बीएलओ को भेजा गया. उसके बाद मतदाताओं का नाम विलोपित हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें