Motihari: मत्स्य विकास योजना के तहत 41 मछुआरों को मिला मत्स्य कीट

मछली को सुरक्षित व साफ-सुथरा रखने के लिए मछली विक्रेताओं के बीच गुरुवार को मत्स्य विपरण कीट का वितरण समारोह आयोजित किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | April 24, 2025 5:06 PM
Motihari: मत्स्य विकास योजना के तहत 41 मछुआरों को मिला मत्स्य कीट

Motihari: मोतिहारी. मछली को सुरक्षित व साफ-सुथरा रखने के लिए मछली विक्रेताओं के बीच गुरुवार को मत्स्य विपरण कीट का वितरण समारोह आयोजित किया गया, जहां संग्रामपुर के 41 लाभुकों के बीच जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ नूतन के द्वारा कीट उपलब्ध कराया गया, जिसमें बड़ा छाता, आईस बॉक्स, बाल्टी, मग, डस्टबीन, तराजू, मछली कटर, जाल सहित 13 सामान थे. मत्स्य अधिकारी ने बताया कि यह मछली व्यवसायियों की वार्षिक आमदनी में वृद्धि के लिए किया गया है. इससे मत्स्य उत्पाद को अधिक समय तक ताजा व स्वच्छ रख सकते है. इससे न केवल उनके आय में वृद्धि होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी स्वच्छ व ताजी मछली उपलब्ध होगी.वहीं एक कीट का कीमत करीब 19 हजार रुपया था, जिसमें 70 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया है. डॉ नूतन ने बताया कि कोटवा, हरसिद्धि, छौड़ादानो, मोतिहारी व ढाका प्रखंड के मत्स्यपालकों के बीच शीघ्र ही कीट का वितरण होगा. मौके पर आदापुर सहयोग समिति के मंत्री उमरावती देवी, पीपराकोठी के मंत्री रविन्द्र सहनी, योजना प्रभारी रीतिक कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version