Motihari : मोतिहारी.आपसी समन्वय स्थापित कर विकासात्मक कार्यों में जिले को अग्रणी बनाने पर जोर देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह ने कहा है कि योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारना सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है. समाहरणालय परिसर स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में विकास के कार्यों को काफी गति मिली है. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में 315 करोड़ की लागत से 415 किलोमीटर नए पथों के निर्माण का टेंडर हो चुका है. 75 करोड़ की राशि से पुल पुलिया व मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना के तहत 150 किलोमीटर की लंबाई में पथों का निर्माण किया जाएगा और उसका भी टेंडर हो चुका है. जिला प्रशासन के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि विभागीय कार्यों के लिए जिला रैंकिग में बेहतर कर रहा है. सांसद ने कहा कि हर घर बिजली पहुंचाने की योजना पूर्ण कर ली गई है अब सरकार का लक्ष्य हर खेत को पानी उपलब्ध कराने की है ताकि किसानों को सिंचाई की उपलब्धता समय से मिल सके. विद्युत विभाग के अभियंताओं को कृषि फीडर के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल, गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान,विधान पार्षद महेश्वर सिंह, डॉक्टर खालिद अनवर, विधायक प्रमोद कुमार, पवन कुमार जायसवाल, राणा रणधीर सिंह, श्याम बाबू प्रसाद यादव, सुनील मणि तिवारी, शालिनी मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंहा, जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय, नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी, उप महापौर लालबाबु प्रसाद गुप्ता,के अलावा डीएम सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार के अलावा संबंधित विभागोंं के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. समस्याओं के प्रगति संवेदनशील रहें अधिकारी सांसद ने कहा कि सभी पदाधिकारी आम जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति संवेदनशील रहें और एवं समन्वय बनाकर सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करें. सरकार के स्तर पर जिला के विकास के लिए बहुत सारे निर्णय लिए गए हैं और राशि भी निर्गत कर दी गई है. उसका पूरी पारदर्शिता के साथ सही उपयोग करते हुए योजनाओं को समय से पूर्ण कराएं ताकि उसका लाभ लोगों को मिल सके. 435 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का हो रहा संचालन शिक्षा विभाग के योजनाओं की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. खास तौर पर समग्र शिक्षा, शिक्षा के मौलिक अधिकार अंतर्गत कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन की स्थिति, समावेशी शिक्षा, स्मार्ट क्लासेस का संचालन एवं सिविल वर्क जैसे कार्यों की पूर्ण जानकारी सदन को उपलब्ध कराई गई. बताया कि जिला में सभी बच्चों को टेस्ट बुक उपलब्ध करा दिया गया है, 435 विद्यालयों में (वर्ग 09 से लेकर 12वीं तक) स्मार्ट क्लासेस का संचालन किया जा रहा है. अब नए सिरे से 728 मिडिल स्कूल( छठवीं से आठवीं वर्ग) में भी स्मार्ट क्लास संचालन की व्यवस्था कराई जा रही है.कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन के लिए 3350 सीट की स्वीकृति है जिसके विरुद्ध 3117 नामांकन किया गया है. कमजोर वर्ग के 1100 बच्चों का ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से निजी विद्यालयों में नामांकन कराया गया है. 4,94981 मजदूरों को दिये गये हैं जॉबकार्ड उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण विकास की योजनाओं का पीपीटी के माध्यम जानकारी दी. बताया कि मनरेगा अंतर्गत कुल 494981 जॉब कार्ड निर्गत है,जो सक्रिय हैं। जिला में 1,20,69,461 मानव दिवस का सृजन किया गया है, जो लक्ष्य के विरुद्ध 134 प्रतिशत की उपलब्धि है. पंचायतों में कुल 333 खेल मैदान के निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 332 में कार्य प्रारंभ कराया गया. अबतक 270 खेल मैदान को पूर्ण कर लिया गया है. मनरेगा के तहत जिले में 66 आंगनबाड़ी केंद्रों सहित 26 जीविका भवन तथा 78 विद्यालयों में बाउंड्री का निर्माण कार्य किया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि मई माह के पेंशन का ऑनलाइन भुगतान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें