Motihari: पशु चिकित्सा सह जागरुकता शिविर में 446 पशुओं का हुआ इलाज

मझरिया पंचायत में जीविका के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय पशु चिकित्सा सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | July 8, 2025 5:31 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. मझरिया पंचायत में जीविका के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय पशु चिकित्सा सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया रामएकबाल यादव और जीविका दीदीयो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में 219 पशुपालक करीब 446 छोटे बड़े पशुओं के साथ पहुंचे थे .भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने पशुओं का स्वास्थ्य जांच की.जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पशुओं में थनैला,अपच गर्वधारण,अठई,आदि बिमारी की शिकायत थी.इलाज करते हुए मुफ्त दवा भी दी गयी.साथ ही पशुओं को विमारी से बचाव की जानकारी पशुपालकों को देते हुए बताया गया कि पशुओं को ताजा पानी पिलाना है.पशुओं को टीका भी लगाया गया है.जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक पदाधिकारी ईश्वर चंद्र कुशवाहा के द्वारा 446 छोटे-बड़े पशुपालक के बीच करीब 15 हजार का दवा वितरण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version