Motihari: मोतिहारी.मुजफ्फरपुर खेल भवन परिसर में खेले गये राज्य स्तरीय थांग-टा मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का जबरदस्त दबदबा रहा. शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 पदक अपने नाम किये और सर्वाधिक पदक जीत कर विजेता का खिताब अपने नाम किया. बालक वर्ग में 15 व बालिका वर्ग में नौ स्वर्ण पदक खिलाड़ियों ने जीते. संघ के अध्यक्ष साजिद रजा ने बताया कि मुजफ्फरपुर में 26 से 27 जुलाई तक आयोजित पांचवी सीनियर, सब जूनियर, जूनियर थंग-टा मार्शल आर्ट राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 54 सदस्यीय (35 बालक,19 बालिका) खिलाड़ी कोच एंव जिला सचिव अशफ़ाक अहमद के साथ शामिल हुए थे. बालक वर्ग में पंद्रह स्वर्ण,सात रजत एवं पांच कांस्य पदक हासिल किये.वहीं बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने नौ स्वर्ण ,पांच रजत एवं तीन कांस्य पदक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया.
खेल परिणाम
पूनाबाअनिशुबा एवं पूनाबाअम्मा स्पर्धा में विभिन्न आयुवर्ग के विभिन्न भार श्रेणी (वेट केटेगरी) में बालक वर्ग में हिमांशु कुमार, अरमान, आयुष, हर्ष, सुंदरम, आशुतोष, आदित्य, दीपांशु, आयांश चौधरी, निराले बाबू,शाद आलम, सुमीत,किशन,देव कुमार एवं सुजीत कुमार ने स्वर्ण पदक, पीयूष, जितेश, अमन हयात खान एवं आशीष रंजन ने रजत पदक एवं माहिर खान, मनीष कुमार, साज़िद सिद्दीकी, शाहनवाज सिद्दीकी एवं नवनीत कुमार ने कांस्य पदक हासिल किए. बालिका वर्ग में जैनब खानम,साक्षी कुमारी,अंशु कुमारी,सिमरा खान,दीक्षा प्रिया,रूपिका कुमारी,अल्फी प्रवीण,पलक कुमारी एवं आलिया जस्मीन ने स्वर्ण पदक,नवोदिता कुमारी,अंशिका,शीतल,पिंकी कुमारी एवं आराध्या कुमारी ने रजत एवं अन्वी गिरी,सलोनी प्रिया अल्फी एवं सोनम कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है