Motihari: सदर अस्पताल लैब का मशीन खराब, ब्लड के 50 तरह की जांच प्रभावित

सदर अस्पताल के जिला जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में गर्मी के कारण ब्लड जांच मशीन काम करना बंद कर दिया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 7, 2025 10:20 PM
an image

Motihari: मोतिहारी .सदर अस्पताल के जिला जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में गर्मी के कारण ब्लड जांच मशीन काम करना बंद कर दिया है. लैब का एसी पिछले 30 जून से खराब है. अधिक ताप के कारण लैब का बायो केमेस्ट्री ऑटोमेटिक सेलेक्ट्रा मशीन फेल हो गयी है. इसके कारण ब्लड के करीब 50 तरह का जांच प्रभावित है. जिसके कारण एलएफटी, केएफटी के अलावे हर्ट व मधुमेह आदि ब्लड जांच की कई सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही है. केवल सीबीसी की जांच लैब में किया जा रहा है. जबकि ओपीडी व भर्ती मरीजों के लिए चिकित्सक तीन से चार तरह के ब्लड जांच कराने की सलाह देते है. ऐेसे में एक सीबीसी को छोड़ शेष जांच के लिए मरीजों को निजी जांच घरों का रूख करना पड़ रहा है. अमूमन लैब में मरीजों के जांच की संख्या प्रतिदिन दो सौ से ढाई सौ थी. लेकिन समस्या को लेकर महज सौ से सवा सौ मरीजों का ही जांच किया जा रहा है. उसमें भी एकमात्र सीबीसी की जांच ही हो रही है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसएन सत्यार्थी ने कहा कि लैब के एसी की मरम्मत को ले आवश्यक निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिया गया है.अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि कल तक एसी ठीक कर दिया जायेगा. सदर अस्पताल के लैब का एसी खराब होने के कारण गर्मी से सभी ब्लड जांच मशीन ने काम करना बंद कर दिया है. जिसके कारण लैब में जांच कराने आए मरीजों को निजी लैब में जांच करवाना पड़ रहा है. इसको लेकर डीएस ने प्रबंधक को एसी मशीन ठीक करने का निर्देश दिया था. मगर एक सप्ताह से एसी ठीक नहीं होने से लैब में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version