मोतिहारी. नीट परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के दस केन्द्रों पर संपन्न हो गयी. पूरे परीक्षा के दौरान अधिकारियों की टीम मुस्तैद रही और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराती रही. कुल 5363 परीक्षार्थी शामिल हुए,जबकि 152 अनुपस्थित रहे. गोपाल साह विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर 282 में से 274 उपस्थित व आठ अनुपस्थित रहे. इसी तरह से डॉ.एसकेएस महिला कालेज केन्द्र पर 600 में से 588 उपस्थित,12 अनुपस्थित,इंजीनियरिंग कॉलेज केन्द्र पर 720 में से 698 उपस्थित व 22 अनुपस्थित,जिला स्कूल केन्द्र पर 624 में से 617 उपस्थित व 7 अनुपस्थित,एमएस कॉलेज केन्द्र पर 720 में से 702 उपस्थित व 18 अनुपस्थित,एमजेके इंटर कॉलेज केन्द्र पर 648 में से 633 उपस्थित 15 अनुपस्थित रहे. वहीं एलएनडी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर 720 में से 697 उपस्थित,23 अनुपस्थित,मंगल सेमिनरी परीक्षा केन्द्र पर 456 में से 435 उपस्थित व 21 अनुपस्थित,महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि परीक्षा केन्द्र पर 145 में से 140 उपस्थित व 5 अनुपस्थित तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज केन्द्र पर 600 में से 579 उपस्थित व 21 अनुपस्थित रहे. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही.
संबंधित खबर
और खबरें