Motihari: पहली बार सरकारी स्कूल में लगा 5 जी कंप्यूटर मेला

राजेपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने हेतु '5जी कंप्यूटर मेला' का आयोजन किया गया.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | May 17, 2025 6:21 PM
an image

Motihari: मधुबन.राजेपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने हेतु ”5जी कंप्यूटर मेला” का आयोजन किया गया. मेला में बच्चों ने कार्टून से बनाया कंप्यूटर मॉडल की प्रदर्शनी लगाया और अपने अपने कंप्यूटर सिस्टम के कार्यप्रणाली को बहुत ही आसान तरीके से समझाया. बच्चों ने कंप्यूटर के एक एक भाग को प्रदर्शित कर उसके कार्यप्रणाली को समझाया.कार्टन से बना कंप्यूटर मॉडल असली कंप्यूटर के जैसा लग रहा था.बच्चों ने मेला के माध्यम से इनपुट,आउटपुट,सिस्टम इकाई के साथ मेमोरी के बारे में अच्छी तरह समझाया. मेला का आयोजन कंप्यूटर शिक्षक मुन्ना कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ.बेहतरीन मॉडल का चयन किया.प्रथम कृतिका कुमारी की टीम रही तो द्वितीय अमृत कुमार की टीम वही तृतीय स्थान पर छोटू कुमार की टीम रही.विजेता टीम को मेडल,ट्रॉफी और पठन पाठन की सामग्री देकर सम्मानित किया गया.शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव के तरफ से विजेता टीम को आर्थिक पुरस्कार दिया गया. विजेता टीम को कवि ज्ञान प्रकाश,आरके कुशवाहा द्वारा सम्मानित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version