मोतिहारी.केन्द्रीय चयन पर्षद के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर चयन को लेकर रविवार को 17 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. 12 से दो बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 8324 में 6846 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1478 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान पदाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का मुआयना किया ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 782 में 651,एसएनएस कॉलेज में 620 में 508,एलएनडी कॉलेज में 626 में 514,जिला स्कूल में 610 में 502, गोपाल साह विद्यालय में 602 में 482 ,एसपीजी स्कूल जीवधारा में 548 में 460,एसएस कॉलेज में 548 में 438,मुजिब बालिका प्लसटू विद्यालय में 469 में 387,डीपीएस जुबली में 391 में 323,पोलटेक्निक कॉलेज में 469 में 389,पीयूपी कॉलेज में 369 में 389 ,मंगलसेमिनरी में 391 में 321,एएन कॉलेज में 391 में 326,डा.एसकेएस महिला कॉलेज में 469 में 391,बीडी वर्ल्ड स्कूल में313 में 260,सीएमजे इंस्टिच्यूट ऑफ एजुकेशन में 313 में 247 तथा प्रभावती गुप्ता कन्या उवि में 313 में 247 परीक्षार्थी शामिल हुए.शहर में लगातार हो रही वारिश ने परीक्षार्थियों की मुश्किले बढा दी.इंट्री के समय तो वर्षा कम थी पर परीक्षा से निकलने के साथ हीं वर्षा शुरू हो गई.कुछ अभ्यर्थी छुप कर वर्षा के छुटने का इंतजार करने लगे जबकि कुछ भीगते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल पडे.
संबंधित खबर
और खबरें