Motihari: निगम के उत्क्रमित क्षेत्र में विकास की 700 योजनाओं को मंजूरी

नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को मेयर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 19, 2025 10:38 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को मेयर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के विकास में सड़क व नाला सहित चिह्नित छठ घाटों के निर्माण को ले निर्णय लिये गये. बैठक में पार्षदों ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब को लेकर आवाज उठाया. प्रकाशित टेंडर के कार्य में विलंब पर पार्षदों ने नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावे सर्वसम्मति से नगर निगम मोतिहारी के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी. सदन में सभी सदस्यों ने वेतन वृद्धि के प्रस्ताव पर सहमती जताते सर्वसम्मती से पारित किया. मेयर ने कहा कि इस निर्णय से सैकड़ों कर्मियों को प्रत्यक्ष एवं उनके परिवार को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त होगा. वहीं बैठक में ” आपकी बात, आपकी सरकार ” कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित क्षेत्रों में सड़क एवं नाला निर्माण, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सामुदायिक भवन, छठ घाट एवं पोखरों के जीर्णोद्धार से संबंधित 700 से अधिक योजनाओं को स्वीकृति प्रदान दी गयी. वहीं वार्ड संख्या 38 और 40 स्थित चिकनी घाट रोड और रेलवे लाइन की ओर जानेवाली सड़क और नाला निर्माण से संबंधित योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. बोर्ड को संबोधित करते मेयर ने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा और नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी. बैठक में पहले फेज में शहर के सभी वार्डो में एक-एक छठ घाट को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर सभी वार्ड पार्षदों से वार्ड के एक घाट को चिन्हित कर प्रस्ताव मांगा गया. बैठक में उपमहापौर लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, उप नगर आयुक्त गुरु शरण, सशक्त स्थायी समिति सदस्य रिंकू रानी, पार्षद प्रभात कुमार, संजय कुमार जायसवाल सहित निगम पार्षदगण उपस्थित थे.

उत्क्रमित क्षेत्रों में लगेंगे 200 स्ट्रीट लाइट

नगर निगम के उत्क्रमित क्षेत्रों में भी अब शहर के जैसे रोशनी की व्यवस्था होगी. इन चिह्नित वार्डों में जल्द ही स्ट्रीट लाइट लगेगा. निगम के बोर्ड बैठक में उत्क्रमित क्षेत्रों में पहले फेज में करीब 200 स्ट्रीट लाइट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. जिससे नागरिकों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध होगी. बताते चले कि पिछले डेढ़ साल से बोर्ड बैठक में उत्क्रमित क्षेत्रों के वार्ड पार्षद स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर रहे थे, जो अब साकार होता नजर आ रहा है.

धर्मसमाज पोखर पार्क और हेनरी बाजार में नाम में बदलाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version