Motihari: 7388 लोगों को 22 योजनाओं का पहुंचाया गया लाभ

जिले के कुल 196 अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में डॉ अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 26, 2025 9:18 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. जिले के कुल 196 अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में डॉ अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सरकार के द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से कुल 7388 अनु. जाति एवं अनु. जनजाति के व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया. डीएम सौरभ जोरवाल के निदेशानुसार आयोजित शिविर स्थल का निरीक्षण जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कराई गयी. साथ हीं निदेशित किया गया कि आयोजित शिविर में नामित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की अनुपस्थिति पाये जाने पर एक दिन के वेतन की कटौती कर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. जिला कल्याण पदाधिकारी दिवेश दिवाकर ने बताया कि सदर प्रखण्ड के टिकुलिया पंचायत के मुशहर टोला वार्ड नं 13 तथा वासमनपुर के सिवान टोला ककहिया में अवस्थित अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में उपविकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय द्वारा अनु. जाति एवं अनु जनजाति के लोगों के साथ दरी पर बैठकर आमजनों की समस्या को सुना गया तथा ऑन-स्पॉर्ट विभिन्न योजनाओं यथा राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड आदि से आच्छादित कराया गया.

वंशावली को ले सदर प्रखंड सभागार में शिविर आयोजित

मोतिहारी. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति टोला में आयोजित शिविर में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. सदर प्रखंड सभागार में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्यक्रम के तहत स्वघोषणा (प्रपत्र-2) एवं वंशावली (प्रपत्र 3 (1)) की प्राप्ति आम रैयतों से अधिक से अधिक करने हेतु बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुयी, जिसमें मा. मुखिया दरोगा साह, बासमनपुर, शत्रुधन साह. टिकुलीया एवं मदन साह रूलही तथा मा० सरपंच राजेन्द्र प्रसाद उत्तरी देकहां, रामबाबु सिंह, मधुबनी एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधिगण एवं संध्या कुमारी, अंचलाधिकारी, मोतिहारी सदर, नौनीत प्रकाश, राजस्व अधिकारी एवं आराधना ठाकुर, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्तरीय अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. शिविर प्रभारी अवनीश कुमार के द्वारा बताया गया कि इस अंचल में कुल 53 राजस्व ग्राम है. इन राजस्व ग्रामों के रैयतो से स्वघोषणा एवं वंशावली प्राप्ति हेतु 11 अमीन कार्यरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version