Motihari: नागरिक सुविधा और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने को 75 योजनाओं को मिली स्वीकृति: मेयर

निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सड़क व नाला निर्माण सहित प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की कुल 75 योजनाओं को स्वीकृति दी है.

By AMRESH KUMAR SINGH | July 21, 2025 6:05 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. नगर निगम ने नागरिक सुविधा और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सड़क व नाला निर्माण सहित प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की कुल 75 योजनाओं को स्वीकृति दी है. मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत पारदर्शिता के साथ किया जाएगा. प्रत्येक योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए वार्ड वार आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा गया है, ताकि नागरिकों को सीधे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से शहर की सड़कों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा. जल निकासी की व्यवस्था बेहतर होगी जिससे जल जमाव की समस्या से राहत मिलेगी. स्वच्छता एवं सार्वजनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. कहा कि नगर निगम मोतिहारी अपने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. ये 75 योजनाएं शहर के प्रत्येक कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाने का कार्य करेंगी. उन्होंने शहरवासियों से इन कार्यों में सहयोग कर अपने शहर को मिलकर स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version